डे-नाइट टेस्ट : काम नहीं आया ब्रावो का शतक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 11:48 AM (IST)

दुबई। डेरेन ब्रावो के जुझारू शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को यहां तीन मैच की सीरीज के पहले डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों 56 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंडीज को टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को जीत के लिए 251 रनों की जरूरत थी, जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट चाहिए थे। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले पाकिस्तान ने 346 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे वेस्टइंडीज को 289 रनों पर समेट दिया। तब 12 ओवर और बचे थे।

पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अजहर अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने सुबह 95/2 रन से आगे से खेलना शुरू किया। दिन की पहली ही गेंद पर पिछली पारी में अर्धशतक जमाने वाले मार्लोन सैमुअल्स को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आउट कर दिया।

116 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रॉस्टन चेज ने ब्रावो के साथ 77 रन की साझेदारी की और लगने लगा की इंडीज जीत सकता है। हालांकि तीन गेंदों में दो विकेट गिरने से इंडीज का स्कोर 193/4 से 194/6 हो गया। पहले सत्र की समाप्ति पर चाय के समय इंडीज का स्कोर 154/4 रन था जो दूसरे सत्र की समाप्ति यानी डिनर के समय 232/6 रन था।

ब्रावो ने अपना 8वां शतक पूरा किया और कप्तान जेसन होल्डर के साथ टीम को मैच जीतने की ओर ले जा रहे थे। ब्रावो ने होल्डर के साथ 69 रन जोड़े लेकिन लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर ब्रावो को 116 के स्कोर पर आउट कर दिया और यहां से पाकिस्तान ने फिर से जीत की उम्मीद जगा दी। पहली पारी में फिफ्टी ठोकने वाले ब्रावो ने पूरे टेस्ट में 507 गेंद खेले और टीम की बल्लेबाजी को गजब की मजबूती दी।

इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लडख़ड़ाई और होल्डर एक छोर पर अकेले खड़े रह गए। 109 ओवर में वेस्टइंडीज आउट हो गई और उस समय होल्डर 127 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेलने का अपना रिकॉर्ड भी बनाया। आमिर ने तीन, यासिर और मोहम्मद नवाज (3) ने 2-2 और वहाब रियाज ने एक विकेट लिया। अंतिम दो बल्लेबाज रन आउट हुए।