मोदी सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले,कभी थी इजराइल की चर्चा,आज भारत की

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 11:08 AM (IST)

मंडी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे। मंडी में पीएम ने तीन हाईड्रो पावर प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने सेना की तारीफ की। पीएम ने कहा कि आज पूरे देश में सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है। मोदी ने कहा कि पहले हम सुनते थे इस्त्राइल की सेना ने ऐसा किया लेकिन सबने देख लिया कि भारत की सेना भी किसी से कम नहीं है। साथ ही मोदी ने कहा कि आज हम जितना गर्व सेना में तैनात जवानों पर करते हैं, उतना ही गर्व सेवानिवृत लोगों पर करते हैं। पीएम मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन की सिफारिशों को लागू करने का क्रेडिट भी लिया।
वन रैंक वन पेंशन का क्रेडिट:
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैं इसी मैदान पर प्रचार करने आया था, तब वन रैंक वन पेंशन की बात कही थी। मोदी ने कहा कि सेना के सेवानिवृत जवान जिस हक के लिए 40 साल से लड रहे थे, उन्हें वह दिया। मोदी ने वन रैंक वन पेंशन के बहाने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें आई गई,

वादे हुए, चुलबुले भाषण हुए। पीएम ने कहा कि लेकिन हुआ कुछ नहीं। जब मैंने आकर काम हाथ में लिया तो हर दिन नई चीज निकल रही थी। पहले की सरकार तो इसे 200-500 करोड का मामला सोचती थी। मैंने देखा तो ये तो 10 हजार करोड का बन गया।

हिमाचल को बताया छोटी काशी:
पीएम मोदी ने अपने भाषण में हिमाचल और मंडी की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि मंै काशी से लोकसभा सांसद हूं और ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे छोटी काशी में सिर झुकाने का अवसर मिला। मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों का दिल हिमालय से भी बडा है। पीएम ने कहा कि यहां आने से पहले उनके मन में संकोच था लेकिन यहां के लोगों ने इतना प्यार दिया कि गिले शिकवे ऐसे पिघल गए जैसे पल भर में बर्फ पिघल जाती है। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए मंडी के लोगों की तारीफ की।

विपक्ष पर निशाना:
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जब मैंने पीएम का पद संभाला था तो पीएम और पीएमओ को एक आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट चलाना पड़ेगा। मेरी कल्पना में भी ऐसा नहीं था। साथ ही मुझे यह तलाशना पडा कि बाबा आदम के जमाने में कोई प्रॉजेक्ट तय हुआ हो, शिलान्यास हुआ हो, बाद में फाइल खो गई हो। मोदी ने नांगल तलबडा प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट 1981 में तय हुआ था। आज आप देखिए कि 35 साल हो गए। पुरातत्व विभाग काम कर रहा है, प्रॉजेक्ट को आगे बढाने का काम चल रहा है। मोदी ने सीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शांता कुमार राज्य के पहले सीएम बने। उनकी पहचान पानी वाले मुख्यमंत्री के तौर पर बनी। लेकिन अभी के सीएम की पहचान क्या है।