देशभर में हाइवे पर 21 जगहों पर वायुसेना के प्लेन उतारने की योजना 

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना अब अपने विमानों को हाइवे पर उतारने की योजना बना रही है। वायुसेना ने देश के हाइवे पर 21 ऐसी जगहों की पहचान की है, जिनका इस्तेमाल प्राकृतिक आपदा या इमरर्जेंसी के वक्त इन जगहों का लैंडिंग और टेकऑफ का इस्तेमाल करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना ने जिन जगहों को चिन्ह्ति किया है उनमें से कुछ भारत-पाक सीमा के पास जैसलमेर और गुजरात में है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, असम, पश्चिम बंगाल, यूपी और उत्तराखंड में भी हाइवे पर कुछ जगह चिन्ह्ति की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना ने हाइवे पर इन जगहों के चुनाव में इस बात का ध्यान रखा है कि इमर्जेंसी के वक्त फाइटर प्लेन या एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के लिए कम से कम संसाधन लगे।


गौरतलब है कि उरी हमले के बाद पाक वायुसेना ने जेट्स की लैंडिंग के लिए इस्लामाबाद और लाहौर के बीच एक प्रमुख हाइवे को बंद कर दिया था। इसके बाद गडकरी की चिट्ठी के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने फाइटर प्लेन या एयरक्राफ्ट की लैंडिग के लिए यह सुढाव दिया था।


गौरतलब है कि कि पिछले वर्ष वायु सेना ने नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया से उन योजनाओं की जानकारी मांगी थी, जिसके तहत नए हाइवे बनाए जाने थे या पुराने को इस तरह अपग्रेड करना था ताकि इसका इस्तेमाल जेट्स की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए रनवे की तरह किया जा सके।