उड़ी शहीदों के सम्मान में आकाशदीप, शहीदों को आकाशदीप समर्पित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 10:56 AM (IST)

वाराणसी। काशी के पावन घाटों पर कार्तिक मास में पूरे माह आकाशदीप जलाने की परम्परा रही है । इस बार के आकाशदीप को काशी वासियों ने अमर शहीद जवानों को समर्पित करते हुए सोमवार की सायं दशाश्वमेध घाट पर आकाशदीप कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जो कार्तिक पूर्णिमा यानि 16 नवम्बर तक जलेगा,और उसी दिन विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन होगा । गंगा सेवा निधि संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्रभूषण त्रिपाठी और वाराणसी स्थित बटालियन 39 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर के डिप्टी कमांडेन्ट रघुनाथन नायर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने सर्वप्रथम अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आकाशदीप के माध्यम से हम अपने पूर्वजों, गतात्माओं को श्रद्धा स्मरण करते हैं।

सुशांत मिश्रा ने कहा हमारा आकाशदीप उन सभी श्रेष्ठ जनों को समर्पित है जिन्होंने जन्म ही स्वजनों एवं स्वदेश की सेवा के लिए लिया था,और इसके माध्यम से हम लोगों को शहीदों के नमन और स्मरण करने की सीख भी प्रेषित करते हैं।अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 95वीं बटालियन के कमांडेण्ट उदय प्रताप सिंह, शहर दक्षिणी विधायक श्याम देव राय चौधरी एवं चौथी एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड के उपाध्यक्ष कैप्टन संजीव शर्मा आदि ने भी शहीदों की याद में आकाशदीप प्रज्वलित किया।