बीजेपी ने गुजरात में पिछले साल पटेल लड़कों पर गोलियां चलवाईं : केजरीवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 09:45 AM (IST)

गुजरात में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में पटेल आंदोलन के दौरान बल प्रयोग के लिए गुजरात सरकार की जमकर आलोचना की। केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए लिखा कि बीजेपी कहती है कि वो हिंदुओं की पार्टी है पर बीजेपी ने गुजरात में पिछले साल पटेल लड़कों पर गोलियां चलवाईं। कई लड़के मारे गए, वो लड़के तो हिंदू थे। बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है तो हिंदू लड़कों को क्यों मरवाया ? कुछ महीने पहले उना जिले में बीजेपी ने दलित लड़कों की बुरी तरह से पिटाई करवाई। पूरे देश ने उनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा। दलित लड़के तो हिंदू थे, बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है तो उन दलित लड़कों की पिटाई क्यों करवाई ?

गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ है, जहां बीजेपी की सत्ता की जड़ें बेहद मज़बूत हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी ज़मीन तलाशने के लिए धर्म और जाति के सहारे बीजेपी को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। केजरीवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के आख़िर में लिखा है कि बीजेपी हिंदुओं की पार्टी नहीं है। बीजेपी सत्ता और पैसे के लालची लोगों की पार्टी है। सत्ता और पैसे के लिए बीजेपी वाले हिंदुओं को तो क्या, अपने सगों को भी ना बख्शें।