गुरुदक्षिणा में मिले लात-घूंसे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 09:33 AM (IST)

मेवात। जिले के नूह खंड के गांव सालाहेडी में एक अध्यापक को बच्चे को डांटना इतना महंगा पड़ गया कि बच्चे के परिजनों ने अध्यापक की नाक तोड़ दी तथा उसके साथ मार पिटाई की। आपको बता दें कि सालाहेड़ी गांव के मिडिल स्कूल के हेड टीचर खालिद हुसैनी जब बच्चे से स्कूल के कमरों में ताला लगाने को कहा तो बच्चे ने ताला लगाने से मना कर दिया तथा बच्चे को टीचर ने जब डांटा तो बच्चे ने अपने परिजनों को बुलाकर टीचर की पिटाई करा दी। मारपीट में अध्यापक को गंभीर चोटें आई है। अध्यापक को मेडिकल कॉलेज नलहर में भर्ती कराया गया है। पिटाई में अध्यापक की दो जगह से नाक भी टूट गई। वही इस घटना से नाराज हरियाणा अध्यापक संघ के अध्यापकों ने इस घटना को बड़ी ही शर्मनाक घटना बताया है तथा दोषी बच्चे के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा नूह ब्लॉक के सभी स्कूलों को बंद करने तक की चेतावनी दे डाली। वही इस घटना के बारे में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शुगर सिंह को पता चला तो उन्होंने घायल अध्यापक का मेडिकल कालेज में हाल चाल जाना तथा अपने उच्च अधिकारियों को इस सारी घटना की जानकारी दी।