कनिष्ठ लिपिक भर्ती पुन: परीक्षा 23 को, 2174 परीक्षा केंद्र बनाए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 08:51 AM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 23 सितम्बर को द्वितीय श्रेणी कनिष्ठ लिपिक भर्ती पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन किया जाएगा। 7 हजार 571 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा ने करीब 7 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग ने इसके लिए तैयारियां कर ली हैं। सभी 33 जिलों के उपखंड मुख्यालयों पर 2174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

नकल रोकने के कड़े उपाय

आयोग की ओर से नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी भी इलेक्टॉनिक सामान को ले जाने की पाबंदी होगी। वहीं संवेदनशील इलाकों में कैमरे की मदद ली जाएगी। गौरतलब है कि 2014 में आयोजित परीक्षा पेपर लीक के चलते निरस्त कर दी गई थी। अजमेर में 63 परीक्षा केंद्रों पर करीब 22 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।