पहले देश,कला संस्कृति बाद में:मुकेश अंबानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 07:55 AM (IST)

मुंबई। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मामले में अब मुकेश अंबानी ने भी अपनी राय दे दी है। मुकेश अंबानी ने पाक कलाकारों के बैन का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके लिए पहले उनका देश है, कला संस्कृति बाद में। गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस मामले में मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं एक मामले में बिल्कुल स्पष्ट हूं- मेरे लिए हमेशा देश पहले है। मैं बुद्धिजीवी नहीं हूं इसलिए मैं सभी चीजों को नहीं समझता। बेशक सभी भारतीयों की तरह इंडिया मेरे लिए सबसे पहले है। मुकेश अंबानी ऑफ द कफ में शिरकत कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने अंबानी सेे पाक कलाकारों को बैन करने के संबंध में सवाल पूछा था। साथ ही दर्शकों ने मुकेश अंबानी से पूछा कि क्या वे राजनीति में आएंगे तो उन्होनें कहा कि मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारत में पाक कलाकारों को बैन करने की मांग उठ रही है। गौरतलब है कि उरी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत भारत सरकार के पास हैं। वहीं शिवसेना ने पाक कलाकारों को भारत छोडने की धमकी दी थी।


इसके बाद पाक कलाकार वापस अपने देश लौट गए थे। अब इस मामले में देश के सबसे अमीर व्यक्ति का समर्थन मिल गया है। वहीं मुंबई इंटरनेशल फेस्टिवल के आयोजकों ने पाकिस्तानी फिल्म जागो हुआ सवेरा के प्रदर्शन को रोक दिया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज को लेकर धमकी दी है।


गौरतलब है कि इस फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान ने भी काम किया है। मनसे ने धमकी दी है कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो वे सिनेमाघरों में तोडफोड कर देंगे। साथ ही सिंगल स्क्रीन ऑपरेटर्स ने यह फिल्म दिखाने से मना कर दिया है।