जसवंत थड़े पर गूंजी सिख संतों की संगीतमय वाणी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 10:42 PM (IST)

जोधपुर । मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट और जयपुर विरासत फाउंडेशन की साझा मेजबानी में चल रहे पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) का आज अंतिम दिन है। महोत्सव के आज अंतिम दिन रात को एक ही मंच पर देशी-विदेशी लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन होगा।
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल तथा रीफ के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) के अंतिम दिन जसवंतथड़ा पर जसलीन कौर मोंगा गुरमत ने संगीत पेश किया। उन्होंने सिख संतों की वाणी को अपनी सुरमयी आवाज में पेश किया। शरद पूर्णिमा की चांदनी में शहर के सबसे ऊंचे जलसा स्थल मेहरानगढ़ की जनाना ड्योढ़ी में देशी-विदेशी लोक कलाकारों की ये महफिल रात तक जारी रहेगी। इस बार यूनान के देहाती लोक संगीत के साथ ब्राजील के सांबा रेगे का लाइव कंसर्ट होगा। महोत्सव में ढाई सौ से अधिक देशी-विदेशी लोक कलाकार एक ही मंच पर लोक संस्कृति को जीवंत करेंगे।