स्याही फैंकने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज होने का विरोध

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 10:28 PM (IST)

रोहतक। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आज प्रैस कांफ्रेंस कर कुरूक्षेत्र में सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फैंकने वाले आरोपी युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की निंदा की है। समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बलहारा ने कहा कि युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना असहनीय है और जिस तरह से मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की, वह भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना सरकार की मिलीभगत को दर्शाता है।

जाट नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि प्रदेश के अन्दर फरवरी जैसा माहौल बनाने की कौशिश की जा रही है। सैनी ने जाटों के लिए कुत्ते शब्द का इस्तेमाल किया, यह उकसाने वाली भाषा है। जिन्होंने युवकों की पिटाई की, उनके खिलाफ भी 307 का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार जाट समाज दीवाली नहीं मनाएगा। मंगलवार को इसको लेकर कुरूक्षेत्र के एसपी से भी मुलाकात की जाएगी।