गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता बरतें - अर्चना सिंह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 9:32 PM (IST)

राजसमंद। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच स्थिती एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी का प्रबंधन एवं फोलो अप गंभीरता के साथ करें साथ ही मातृ मृत्यु की सही समय पर रिपोर्टिंग करें जिससें मातृ मृत्यु के कारणों का पता किया जा सकें एवं समुदाय को सजग कर मातृ मत्यु को कम किया जा सकें। यह निर्देश जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दियें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने जानकारी दी की जिलें में मौसमी बिमारीयां मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया, स्क्रब टाईफस को लेकर घर - घर सर्वे किया जा रहा है। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने बताया कि शहर में पिछलें पांच दिवस के दस टीमो का गठन कर घर - घर सर्वे किया जा रहा है, संदिग्ध रोगियों को मौके पर ही दवाईयों का वितरण एवं ब्लड स्लाईड ली जा रही है। शहर एवं एन्टीलार्वल गतिविधियां एवं फोगिंग की जा रही है।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान के लियें खमनोर व कुम्भलगढ़ क्षैत्र में चलायें गयें सर्वे सम्पादीत कर वस्तुस्थिती से अवगत कराया। जिस पर जिला कलक्टर ने चिन्हीत अतिकुपोषित बच्चों को शिघ्र नजदीकी कुपोषण केन्द्र पहुंचा कर ईलाज सुनिश्चित करनें एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर आंगनवाड़ी केन्द्रो से जोड़ कर पोषक आहार देने एवं इसके लिये आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को प्रशिक्षित कर बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लियें निर्देशित किया है।