जामिया दूरस्थ शिक्षा केंद्र में 20 तक प्रवेश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:41 PM (IST)

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के अर्जुन सिंह दूरस्थ शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में स्त्रातक, स्त्रातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

दूरस्थ शिक्षा केंद्र में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) डा एम मुजतबा खान ने बताया कि इस बार से हमने प्रवेश प्रçRया को ऑनलाइन शुरू किया है। जो उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उनके लिए भी विकल्प मौजूद है। ऑनलाइन दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को जामिया की वेबसाइट पर जाकर एक कॉमन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इसके बाद छात्र को फीस ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करानी होगी। डॉ. खान के मुताबिक इस साल ऑनलाइन फीस भुगतान का विकल्प नहीं रखा गया है अगले वर्ष से यह सुविधा भी विद्यार्थियों को उपलब्ध होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय 200 रूपये की छूट दी जाएगी। खान ने बताया कि हमने इस सत्र से बीएड फिर से शुरू किया है। उन्होंने बताया कि एनसीटीई के नियमों में बदलाव करने के बाद हमने कुछ समय के लिए बीएड कोर्स बंद कर दिया था। लेकिन अब हमने उन नियमों के मुताबिक अपना पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। इसके लिए अध्ययन सामग्री भी तैयार की जा चुकी है।