डीयू के भूख हडताली छात्र की हालत बिगडी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:31 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में फैकल्टी ऑफ लॉ के छात्रों की भूख हडताल को सोमवार को पांच दिन पूरे हो गए लेकिन डीयू प्रशासन की ओर से छात्रों की मांगों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।

भूख हडताल पर बैठे एक छात्र की हालत सोमवार को बिगड गई लेकिन छात्र का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं वह हडताल खत्म नहीं करेगा। फैकल्टी ऑफ लॉ के बडी संख्या में फेल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने की मांग को लेकर कुछ छात्र फैकल्टी की डीन के दफ्तर के सामने 13 अक्तूबर से भूख हडताल पर बैठे हैं।

भूख हडताल कर रहे निशांत नागरवाल ने बताया कि हमारे एक साथी की सोमवार दोपहर तबीयत खराब हो गई। उसके पेट में जबर्दस्त दर्द है। निशांत ने बताया कि हडताल का पांचवां दिन होने पर भी डीयू प्रशासन में कोई हरकत नहीं दिख रही है। उन्होंने डीन प्रो वेद कुमारी पर आरोप लगाया कि वह हमारी भावनाओं से खेल रही हैं।