आधे से भी कम रह गई चीन के सामान की बिक्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:23 PM (IST)

कपूरथला। उरी में हमला व सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान में उभरे विवाद के बाद देश में सोशल मीडिया पर चीन के सामान की खरीददारी न करने का वायरल होने के बाद दिल्ली सहित उत्तर भारत में चाइनीज माल की सेल में काफी कमी आंकी गई है ।

पंजाब के जिला कपूरथला की ही अगर बात की जाये तो यहां 50 से 60 प्रतिशत की कमी देखने में मिली है । इसके बाद दुकानदारों ने सरकार को कदम उठाने की मांग की है पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लेकर अपनी हरकते न बंद करने और चीन उसकी मदद करने के आरोप के बाद पूरे देश में सोशल मीडिया पर चाईनीज माल न खरीदने की बात कही गई थी ।

इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया की दीवाली का सीजन है और लोग चाईनीज माल लडिय़ाँ नहीं खरीद रहे और इसके चलते उनका काफी नुकसान हो रहा है। हम भी चाहते हैं चाईनीज माल न बिके, लेकिन सरकार कोई बीच का रास्ता जरूर निकाले। लोगों का भी कहना है कि चाहे भारतीय माल महंगा मिले लेकिन वह चाईनीज माल नहीं खरीदेंगे इससे सीधा सीधा आर्थिक लाभ चाइना को मिल रहा है, जबकि वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन कर रहा है।