बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर वैचारिक मंथन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:18 PM (IST)

झज्जर। राजकीय स्नातकोतर नेहरू महाविद्यालय में वैदिक सत्संग मंडल समिति के सौजन्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जन चेतना अभियान के तहत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिरकत करने वाले सभी सदस्यों ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली। इससे पहले प्राचार्या रणजीत मदान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या और नारी शोषण जैसी समस्याओं के लिए समाज के अच्छे लोगों की निष्क्रियता भी उत्तरदायी है। उन्होंने सभी से कन्याओं को बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आने की अपील की। इस मौके पर पंडित रमेशचन्द्र कौशिक, द्वारका दास, डॉ. डी.पी.शर्मा, डॉ. रवि किरण मदान, डॉ. प्रताप फलसवाल, डॉ. किरण शर्मा, डॉ. अमित भारद्वाज, नवीन कुमार और वैदिक सत्संग मंडल समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।