भरत मिलाप की झांकी में राम भरत का मिलन देख भावुक हुए लोग, SEE PHOTOS

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 7:01 PM (IST)

मिर्जापुर । कोन ब्लाक के तिलठी गांव का भरत मिलाप की झांकी शरद पूर्णिमा की रात निकाली गयी। श्री रामलीला समिति तिलठी के तत्वावधान में प्राचीन भरत मिलाप की आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां देखने के लिए पूरी रात लोग भरत मिलाप स्थल पर जमे रहे। रात्रि के चौथे प्रहर में गांजेबांजे के साथ झांकियां निकाली गयी। चील्ह गोपीगंज मार्ग पर पटेहरा मोड़ से भरत मिलाप की झांकी तिलठी चौराहे पर पहुं कर राम व भरत के मिलने में तब्दील हो गया। राम.भरत के मिलन को देख लोग भावुक हो गए। भगवान शंकर, राम दरबार में राम.लक्ष्मण.सीता व बजरंगबली हनुमान रहे। इसके अलावा राधा.कृष्ण, मेघनाद यज्ञ, राक्षस वध, गंगा मैया का शंकर जी का आराधना करते हुए, हनुमान पर वज्र से इंद्र का प्रहार, मां दुर्गा, क्षीर सागर मे शयन करते भगवान विष्णु, कृष्ण व अर्जुन, पार्वती का शिव पूजन, नाग नथैया, गणेश का ब्रह्मा, विष्णु व महेश की पूजा, शिव पूजा, शेर पर सवार माँ दुर्गा, हनुमान जी, शिव का ताडंव, बाबा रामदेव, गीता का उपदेश देते कृष्ण.अर्जुन सहित अन्य झांकियां सजायी गयी थी। भरत मिलाप देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे थे।