राज्यपाल ने किया 12 बेटियों का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 6:19 PM (IST)

मोहाली। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर सोमवार को मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्थिक और शारीरिक जटिलताओं का दृढ़ता से मुकाबला कर कामयाबी हासिल करने वाली 12 बेटियों का सम्मान किया गया। डॉ. जी सी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन और चैरीटेबल ट्रस्ट एवं मानव मंगल स्मार्ट स्कूल की ओर से आयोजित इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और पश्चिम कमांड के पूर्व जनरल कमांडिंग आॅफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) केजे सिंह ने भी शिरकत की और बेटियों का हौसला अफजाई की। वहीं समारोह में सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के फील्ड जनरल मैनेजर ईश्वर सिंह, दीपक धीमान, उदय कुमार, मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक संजय सरदाना और डॉ. जी सी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एंड चैरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मयंक मिश्रा भी मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने सच किताब का भी विमोचन किया।