यासिर को मिली इस भारतीय से जमकर तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 6:05 PM (IST)

दुबई। पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में दूसरा सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने पारी में पांच विकेट झटकते हुए अपने 17वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस मामले में भारत के रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।

अश्विन ने अपने 18वें टेस्ट में यह कारनामा किया था। टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन के नाम है। उन्होंने 16 टेस्ट में ही विकेटों का सैकड़ा पूरा कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर, क्लेरी ग्रिमेट और इंग्लैंड के सिडनी बान्र्स संयुक्त रूप से यासिर के साथ दूसरे पायदान पर हैं। यह रिकॉर्ड बनाने के बाद यासिर ने अश्विन को प्रेरणादायी बताया।

उन्होंने अश्विन के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे गुडलक कहा है इसलिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। यह बहुत प्रेरणादायी है जब कोई महान गेंदबाज जो कि 200 विकेट ले चुका है और आपको गुडलक संदेश देता है तो यह सचमुच प्रेरणादायी है। अश्विन ने ट्वीट में शाह की तारीफ की थी। अश्विन ने ट्वीट किया था, गुडलक, ईश्वर आपको तरक्की दिलाए। यासिर को देखना सचमुच अच्छा था।

यासिर के पांच विकेट लेने के बाद अश्विन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। इसमें लिखा, मुझे लगता है थोड़ी देर हो गई है लेकिन बहुत खूब यासिर। अब इसे डबल कर दो। यासिर ने भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहता है। मैंने भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए मेरी भी यह इच्छा है। हालांकि वनडे में यासिर भारत के खिलाफ विश्व कप में खेल चुके हैं।

यूनुस खान की दूसरे टेस्ट के लिए वापसी


दुबई। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान की वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले 38 वर्षीय इस बल्लेबाज को डेंगू के कारण दुबई में पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिल पाई थी। यूनुस अब डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि यूनुस के अलावा टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और इसलिए हमें लगा कि यूनुस को रखने के अलावा टीम में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि यूनुस टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। यूनुस ने अपने टेस्ट करियर में 9456 रन बनाए हैं।