राज्य सरकार का फैसला पुरुस्कारों में मिलेगी छूट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 5:38 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शौर्य पुरस्कार तथा उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं वार्षिकी, एक मुश्त नकद पुरस्कार और एक्सग्रेशिया प्रदान करने की शर्तों में छूट देने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि निर्णय लिया गया है कि थल सेना, वायुसेना तथा नौसेना के शौर्य पुरस्कार तथा उत्कृष्टï सेवा पुरस्कार प्राप्त रक्षाकर्मी, जो इन रक्षा बलों में ज्वाइनिंग या प्रवेश के समय हरियाणा के निवासी थे, उन्हें नकद पुरस्कार, वार्षिकी या एक्सग्रेशिया उनके वर्तमान आवासीय पते पर गौर किए बिना प्रदान की जाएगी।