जो सांप पालेगा, सांप उसी को काटेगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 5:27 PM (IST)

चंडीगढ़। सोमवार से दो दिवसीय क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन विधिवत शुभांरभ किया। सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत 10 राज्यों से करीब 90 अलग-अलग संस्थानों के संपादक शामिल हुए हैं। सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने संपादकों के बीच देश की सुरक्षा को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। अपने करीब आधे घंटे के भाषण में राजनाथ का पाकिस्तान का प्रमुखता से जिक्र किया। राजनाथ ने कहा कि भारत-पाक के रिश्तों के बीच सबसे बड़ा रोड़ा खुद पाकिस्तान है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान पर आंतकवादियों को पनाह देता है और जो सांप को पालता है उसे सांप जरुर काटता है हालांकि उन्होने ये भी कहा कि भारत को नफरत पाकिस्तान की जनता से नहीं है बल्कि उन हुक्मरानों से है जो आतंकियों के अड्डों को विकसित कर रहे हैं।