पर्यटन परिसरों में आयोजित होंगे दिवाली मेले

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 5:21 PM (IST)

चंडीगढ़। रोशनी के त्योहार, दिवाली को उचित रूप से मनाने के लिए हरियाणा पर्यटन ने पहली बार अपने तीन पर्यटन परिसरों में 21 से 24 अक्तूबर, 2016 तक दिवाली मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है। हरियाणा पर्यटन विभाग के मंत्री रामबिलास शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ये दिवाली मेले ओएसिस पर्यटन परिसर,करनाल; बडख़ल पर्यटन परिसर, फरीदाबाद और मैना पर्यटन परिसर, रोहतक में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन द्वारा अनेक नई पहल की गई हैं और नियमित तौर पर फूड फेस्टिवल आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब पर्यटन परिसरों में दिवाली मेला आयोजित किया जाएगा जो पर्यटकों को मंनोरजन का सुनहरे अवसर प्रदान करेंगे।