34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 5:09 PM (IST)

बाड़मेर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा। शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निदान करेंगे। जो समस्या मौके पर समाधान योग्य है, उसका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 21 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर मगरा एवं जालीपा, सेड़वा की गंगासरा एवं गौड़ा, बालोतरा की सराणा एवं कनाना, गुड़ामालानी की मंगले की बेरी एवं छोटू, सिणधरी की जूना मीठा खेड़ा एवं भाटा,सिवाना की थापन एवं मूठली, चैहटन की गोलियार एवं सणाउ, शिव में गूंगा एवं हड़वा, धोरीमन्ना में दूधू एवं खुमे की बेरी, गडरारोड़ में जैसिंधर स्टेशन एवं जैसिंधर गांव, धनाउ में ईटादा एवं मीठे का तला, बायतू में कोलू एवं पनावड़ा, पाटोदी में खन्नौडा एवं सांगरानाडी, कल्याणपुर में ग्वालनाडा एवं गोदावास, गिड़ा में गिड़ा एवं हीरा की ढाणी, रामसर में भाचभर एवं तामलियार, समदड़ी में समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन में शिविरो का आयोजन होगा।