म्यूजिकल हाउजी का आयोजन 23 अक्टूबर को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 4:53 PM (IST)

उदयपुर। लायंस क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप मे मनाया जा रहा है। अपने शताब्दी वर्ष मे लाखों भूखे लोगो तक खाना पहुंचाने की एक मुहिम लायंस क्लब अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा शुरू की गई है, जिसमे अपना सहयोग निभाते हुए लायंस मेवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब उदयपुर मेवाड द्वारा भूखे एवं असहाय लोगो तक खाना पहुचाने के लिए ‘‘ म्यूजिकल हाउजी व सांस्कृतिक संध्या ’’ का आयोजन किया जा रहा है। लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि आगामी 23 अक्टूबर की शाम को लोक कला मण्डल मे म्यूजिकल हाउजी व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। क्लब ने इस वर्ष भूख निवारण प्रोजेक्ट के तहत एक हजार राशन किट भूखे लोगो तक पहुचाने का संकल्प लिया गया है।


ये होगा राशन किट मे
लॉयन विजय जैन ने बताया कि क्लब द्वारा दिये जा रहे राशन किट मे 10 किलो आटा, 3 किलो दाल, 3 किलो चावल, 2 किलो शक्कर के साथ ही नमक, मिर्च, तैल आदि खाद्य सामग्री रखकर दी जायेगी जिसका मूल्य 600 रूपये है। क्लब द्वारा अभी तक 300 राशन किट वितरित किये जा चूके है और इस आयोजन से होने वाली आय से बाकी के राशन किट बनाकर जरूरतमंदो को वितरित किये जायेगे।

दुबई का तनुरा डांस भी होगा आकर्षण

कार्यक्रम की सह संयोजिका लॉयन प्रीती जैन ने बताया कि म्यूजिकल हाउजी में दुबई से तनुरा डांसर को बुलाया गया है। हाउजी मे नंबर और गाये जाने वाले गानों के आधार पर काटे जायेगे। म्यूजिकल हाउजी मे भाग लेने के लिए अभी तक 2100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है ।