करवा चौथ की तैयारियां हुई शुरू

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 4:32 PM (IST)

नवांशहर। नवरात्र के बाद अब सुहागिनों के त्यौहार करवा चौथ की तैयारी है। 19 अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवा चौथ के पवित्र त्यौहार को लेकर सुहागिनों ने तैयारी शुरू कर दी है। जो उस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी। इस व्रत की तैयारियों में जुटी महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए बाजार में भी जुटेंगी। महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर खरीदारी भी शुरू कर दी है। जहां महिलाएं किसी तरह पीछे नहीं रहना चाहती। वहीं पुरुष भी तैयारियों में आगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ पति भी अपनी महिलाओं के साथ इस दिन व्रत रखेंगे और पत्नी की लंबी उम्र की कामना करेंगे।