सैमसंग पूरा करेगा समाजवादी स्मार्ट फोन प्रोजेक्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 2:29 PM (IST)

लखनऊ। सैमसंग कंपनी के उच्चपदाधिकारी यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग मुलाकात कर रहे हैं।सैमसंग कंपनी यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी स्मार्ट फोन के निःशुल्क वितरण में बांटने वाले स्मार्ट फोन को सैमसंग कंपनी बनायेगी। यूपी में सैमसंग 1970 करोड़ का निवेश करेगी। जिसके लिए यूपी के नोएडा में ही सैमसंग प्लांट भी लगाएगी। जिससे यूपी के नौजवानों को रोजगार मिलेगा और यूपी की अर्थ व्यवस्था सुधरेगी। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मोबाइल की दुनिया में सैमसंग नंबर 1 कम्पनी है। आज युवाओं में 2 मोबाइल रखने का फैशन है।

सैमसंग मोबाइल रखना युवाओं में फैशन बन गया है। सैमसंग कंपनी यूपी के नोएडा में टीवी और फ्रीज़ भी बनायेगी जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सीएम अखिलेश यादव ने सैमसंग कंपनी के सीईओ एस के हॉन्ग को धन्यवाद दिया। जिन्होंने यूपी की महत्ता को समझा। कंपनी का स्लोगन है मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड। अखिलेश ने कहा कि जल्द ही यूपी सरकार बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि के लिए यूपी में ज़मीन देगी जिससे दैनिक आवश्यकताओं में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं यूपी में ही बनेगी। पतंजलि के यूपी में निवेश करने से यूपी की जनता को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी।