आज के युग में आवश्यक है कम्प्यूटर ज्ञान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 1:34 PM (IST)

जालोर। आज के युग में कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी है। आधुनिकता के चलते टेक्नीकल एजुकेशन बच्चों के लिए जरूरी है। इसके बिना बच्चों का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। यह बात भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने धुम्बडिय़ा में सरस्वती हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर के शुभारंभ समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। समारोह की अध्यक्षता प्रधान धुखाराम ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते अखिल भारतीय जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष छगनलाल सुथार, सरपंच झालाराम, प्रधानाचार्य ज्ञानी राठौड़, सोपाराम सुथार उपस्थित थे। इस मौके पर इराराम सुथार, श्रीराम दवे, मांगीलाल देवासी, बालूराम समेत कई जने मौजूद थे।