मुख्यमंत्री ने दी राजकीय राजमार्ग के लिए स्वीकृति

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 1:25 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा में आधारभूत संरचना का उन्नयन करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने भिवानी में लोहानी-कैरू-देवराला-ओबरा-बहल-झूम्पा सडक़ को राजकीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस मुख्य जिला सडक़ का उन्नयन राजकीय राजमार्ग के रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान चार राजकीय राजमार्गों रोहतक-भिवानी, जींद-भिवानी-लोहारू, हांसी-भिवानी और झज्जर-दादरी-लोहारू का पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उन्नयन किया जा चुका है।