अखिलेश सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 1:15 PM (IST)

लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है, कुछ ही दिनों बाद अचार संहिता लग जाएगी। इसी को देखते हुए अखिलेश सरकार कैबिनेट की मीटिंग कर ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। आज लोकभवन में अखिलेश कैबिनेट की मीटिंग हुई। जिसमे अखिलेश के कई मंत्री शामिल हुए। अखिलेश के मंत्रियों में गायत्री प्रजापति, शिवपाल सिंह यादव, अरविन्द सिंह गोप, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, पारस नाथ यादव, बलराम यादव आदि मंत्री शामिल हुए।

मुख्यमंत्री अखिलेश की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग में बलिया में बंद चीनी मिल को फिर से चालू कराने सहित कई अहम फ़ैसले लिए गए। मदरसा श‌िक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 15000 कर द‌िया गया। गरीबों के ल‌िए सस्ते आवास देने की योजना के प्रस्ताव पर मंज़ूरी। श‌िक्षकों के ल‌िए राज्य स्तरीय कैडर बनाना।

राज्य ऊर्जा संरक्षण विधि नियमावली को मंज़ूरी। ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए म‌िली मंजूरी। जिससे पंचायत में पारदर्शिता आयेगी। अयोध्या में इंटरनेशनल थीम पार्क को म‌िली मंज़ूरी। कुशीनगर के हाटा में नई नगरपाल‌िका बनेगी। फिल्म टेलिविज़न संसथान की स्थापना को मंज़ूरी। मतस्य पालकों को 5 की जगह 10 का पट्टा म‌िलेगा।

कैबिनेट राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छतर मंजिल, लाल बारादरी, कोठी विलास को संस्कृति विभाग से लेकर पर्यटन महकमे को देने के प्रस्ताव। राम मनोहर लोह‌िया पंचायत सशक्त‌िकरण। सीएम खाद्य प्रसंस्करण म‌िशन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।