जाकिर मूसा ने ली बुरहान वानी की जगह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने जम्मू-कश्मीर में बुरहानी वानी की एनकाउंटर में मारे जाने के बाद जाकिर मूसा को नया कमांडर बनाया है। इसी के साथ जाकिर मूसा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह भारत के खिलाफ भडक़ाऊ बातें कहता और धमकी देता नजर आता है। इसमें मूसा आतंकियों से कह रहा है कि जो हमले चल रहे हैं उसे जारी रखें, क्योंकि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है। आजादी का सूरज हम जरूर देखेंगे।
भारत को धमकी देते हुए मूसा ने कहा, ‘इस बार फौज, पुलिस या बाकी इंडियन एजेंसियां को मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें खुद पता है कि इस बार उनका सामना किससे है? हम धमकियां देने के आदी नहीं हैं, आई बीलिव इन एक्शन।’ मूसा ने आगे कहा कि कइयों ने जेहाद का रास्ता अख्तियार किया है। वे हथियार छीन लाए हैं, वे हमारे साथ आए हैं। इंशाअल्लाह, जो भी भाई हमारे साथ शामिल होना चाहते हैं, हम तहेदिल से उनकी खुशामदीद करते हैं। उनको वेलकम करते हैं।

वहीं, रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने जाकिर मूसा के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो बनाकर मूसा ने अपना डेथ वारंट साइन किया है। बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को भारतीय सेना ने 8 जुलाई को मार गिराया था। यह आतंकी संगठन कश्मीर में कई बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। वानी के मौत के बाद आज भी कश्मीर में तनाव व्याप्त है।