जयपुर मैराथन ब्राजील कार्निवाल की तर्ज पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 10:50 AM (IST)

जयपुर। दुनिया में हेरिटेज और कल्चर के लिए मशहूर जयपुर में होने वाली जयपुर मैराथन ब्राजील के कार्निवाल से कम नहीं होगी। मैराथन के लिए विदेशों से भी एंट्री आना शुरू हो गई हैं। मैराथन के हैड मुकेश मिश्रा के अनुसार पूरी दुनिया में इस बार जयपुर मैराथन के लिए रोड शो शुरू हो गए हैं। यही कारण है कि 5 फरवरी 2017 को होने वाली जयपुर मैराथन के लिए दुनियाभर के रनर्स संपर्क में हैं। वे अपनी एंट्री सुनिश्चित करा रहे हैं। फरवरी माह मैराथन के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है, ऐसे में दुनियाभर के रनर्स और आयोजकों में इसे लेकर बेहद उत्साह है।

पहली बार फुल मैराथन

पहली बार जयपुर में फुल मैराथन यानी 42 किलोमीटर लंबी मैराथन होगी। साथ ही हाफ मैराथन यानी 21 किलोमीटर की दूरी की मैराथन दौड़ होगी। देश और दुनिया के लोग दोनों ही प्रकार की मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। शामिल होने के लिए कई फेमस रनर्स भी आ रहे हैं।

यूं रहेगा कार्निवाल

इस बार जयपुर मैराथन का पूरा रूट कार्निवाल के रूप में होगा। कहीं राजस्थानी लोक कलाकार तो कहीं क्लासिकल म्यूजिक, कहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत आयोजन तो कहीं स्पॉन्सर्स की ओर से पेश किए जाने वाले कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। कुछ इसी तरह के रूट के बीच विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। वे भी अपने देश की संस्कृति और कला का प्रदर्शन करेंगे।