ये बना पंजाब का पहला वाईफाई रेलवे स्टेशन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 10:11 AM (IST)

अमृतसर। शहर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के मौके पर रेलवे ने अमृतसर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बेहतरीन सौगात दी है। अमृतसर रेलवे स्टेशन पंजाब का पहला ऐसा स्टेशन है जो कि वाईफाई सुविधायुक्त होगा। इस सुविधा का गुरुनगरी आने वाले लाखों पर्यटक लाभ ले सकेंगे। राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने रेलवे संसदीय बोर्ड के सदस्य का कार्यभार संभालने के बाद गुरुनगरी के रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए जो प्रयास आरंभ किए थे उसमें वाईफाई भी शामिल था। पिछले कुछ समय से अमृतसर रेलवे स्टेशन में वाईफाई करने का काम चल रहा था जो कि रविवार को पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि अमृतसर को मॉडर्न स्टेशन बनाने के लिए वचनबद्ध हैं। श्वेत मलिक ने कहा कि उन्होंने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु से आग्रह किया है कि अमृतसर रेलवे स्टेशन में अति आधुनिक सुविधा देने के लिए बनाए गए ब्लू प्रिंट पर जल्द काम शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि छेहरटा व भगतांवाला स्टेशनों को भी अपगे्रड किया जाएगा। छेहरटा रेलवे स्टेशन में छह नए ट्रैक बनाए जा रहे हैं जिन पर 60 करोड़ की राशि खर्च होगी। मलिक ने बताया कि सुरेश प्रभु ने उन्हें अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए नई जमीन खोजने को भी कहा है। इस संबंध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात करेंगे।