दो दिवसीय पहली कार्टल इण्टरनेशनल आर्बिट्रिशन कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 08:26 AM (IST)

जोधपुर। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग इन आर्बिट्रिशन लॉ ‘कार्टल’ द्वारा इण्टरनेशनल लॉ फर्म बेकर एण्ड मैकेंजी न्यूयार्क के सहयोग से 15 अक्टूबर से आरम्भ हुई दो दिवसीय आर्बिट्रिशन कॉन्फ्रेंस ‘आर्बिट्रिशन क्रॉसरोड्स’ रविवार को सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सोहनलाल शर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस को आईसीसी, एसआईएसी, एचकेआईएसी, एमसीआईए तथा सीआईएआरबी द्वारा संस्थागत सपोर्ट दिया गया। जबकि सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फम्र्स ‘एसआईएलएएफ’ इस कॉन्फ्रेंस की मुख्य प्रायोजक थी।

अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता आए

सेमिनार की संयोजक सहायक प्रोफेसर आकांक्षा कुमार ने बताया कि सेमिनार की थीम ‘आर्बिट्रेशन एट क्रॉसरोड्स’ भारत के स्तर पर एवं अंतरराष्ट्रीय विवाद संकल्प के स्तर पर मध्यस्थता के कानून एवं व्यवहार की जटिल अवस्था को इंगित करती है। इस सेमिनार का उद्देश्य प्रमुख प्रेक्टिशनर्स एवं एकेडमीशियन्स, दोनों के लिए समकालिक मुद्दों को विश्लेषण करने एवं इनमें संभावित रोडमैप तैयार करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। कॉन्फ्रेंस को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया तथा इसमें देश भर के लॉ-स्कूल्स तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रों द्वारा भाग लिया गया।