मेडिटेशन से दुर होंगे असाध्य रोग-ग्रोवर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 9:11 PM (IST)

जयपुर । गॉड ग्रेस फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं दिव्य उपचार संस्थान की ओर से रविवार को भट्टारक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में जीना सीखो समागम का एक दिवसीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेडिटेशन गुरु मनीष ग्रोवर के सानिध्य में सैंकड़ो लोगों ने विभिन्न योगिक क्रियाएं एवं आसन्न करके स्वयं द्वारा स्वस्थ रहनें के गुर सीखे । अंतर्राष्ट्रीय योग एवं मेडिटेशन गुरु मनीष ग्रोवर ने अपने जीवन के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए कई सिद्धान्त है जिसमें दिव्य साधना ,दिव्य शक्ति , आलौकिक शक्ति , परम शुद्धि, दिव्य ज्ञान एवं बीज मन्त्र साधना सहित कई योगिक क्रियाएं है , जो मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आदिकाल से ऋषि मुनियों द्वारा चलाई गई परम्पराएं है।

जिसे विश्व के प्रत्येक देश ने स्वीकार किया है। ग्रोवर ने कहा कि जीवन भर दवाइयां खाने की बजाय शरीर की व्याधियों को जड़ से मुक्त करने के लिए हमें पुन: योग साधना से जुडऩा होगा। कार्यक्रम के संयोजक गिरीश शर्मा ने बताया कि जुखाम, खांसी, पथरी, शुगर, बीपी ,मोटापा, केंसर, बवासीर, हर्निया, अल्सर एवं अस्थमा सहित अनेक बीमारियों के समाधान के लिए दिव्य उपासना संस्थान द्वारा सम्पूर्ण देश भर में यह अभियान चल रहा है जिससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े