होम्योपैथिक मेले में डेंगू, चिकनगुनिया की निःशुल्क दवाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 9:06 PM (IST)

उन्नाव। डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुक्लागंज में होम्योपैथिक चिकित्सा मेले का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा मेले का उद्घाटन उन्नाव पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय जी ने किया। इस चिकित्सा मेले में लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया की निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। डॉक्टर हेमंत मोहन ने बताया कि इस दवा को खाने से डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से पूरी तरह से मरीज ठीक हो सकता है। इसके साथ ही नगर वासियों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए एहतिहात बरतने के तरीके भी बताए गए।

इस चिकित्सा मेले का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित करके किया। पुलिस कप्तान नेहा पांडेय ने मेले में आये हुए मरीजों का बताया कि किसी भी बीमारी के इलाज से अच्छा तरीका बीमारी से बचाव है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरोग्य धाम संस्थान के डॉक्टर हेमन्त मोहन और डॉक्टर आरती मोहन सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में गंगाघाट थानाध्यक्ष कृष्णकांत यादव भी मौजूद रहे। आरोग्य धाम होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा नेहा पाण्डेय और थानाध्यक्ष कृष्णकान्त यादव को सम्मानित भी किया गया।