फर्जी मार्कशीट मामला, पार्षद शाहीन चौधरी को मिली अदालत से राहत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 8:32 PM (IST)

मेवात। जिला प्रशासन की ओर से पार्षद शाहीन चौधरी के फर्जी मार्कशीट मामले में अपनी जांचों की तलवार लटका रखी थी और किसी ना किसी बहाने नोटिस देकर तंग किया जा रहा था। जिसके बाद सिविल अदालत नुह ने सिविल दावे पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन मेवात को शाहीन चौधरी के खिलाफ सभी तरह की जांचों पर आदेश पारित करने पर रोक लगा दी है। शाहीन चौधरी का कहना है कि उन्होंने इसी साल हरियाणा पंचायत राज चुनाव में वार्ड नंबर तीन से चुनाव लड़ा था और रबिना को पंद्रह सौ अठावन वोटोें से हराया था। जिसके बाद रबीना के चचा ससुर ने उनके खिलाफ इस पूरे षडयंत्र को रचा है। मामले में सिविल अदालत में 6 दिसंबर को मामले की सुनवाई भी होनी है।