बैरवा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 8:20 PM (IST)

सवाईमाधोपुर। संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज दोपहर 2 बजे भवानी मैरिज गार्डन , सवाई माधोपुर में आयोजित युवा सम्मेलन एव बैरवा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। वे यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री अशोक बैरवा ने की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज के लोगो ने संसदीय सचिव का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बैरवा समाज के प्रतिभावान छात्रों व युवाओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिन छात्रो ने कक्षा 10 में 70 प्रतिशत से ज्यादा , कक्षा 12 में 65 प्रतिषत से ज्यादा, स्नातक व पोस्ट स्नातक में 60 प्रतिशत से ज्यादा व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलतम युवाओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।


इस दौरान लगभग 150 युवाओ को सम्मानित किया गया। संसदीय सचिव गोठवाल जी ने बताया कि आज के युवा हमारे देश का भविष्य है । इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करनी चाहिये। जिससे ये अपने समाज व अपने माता-पिता का नाम रोशन करे। इस दौरान संसदीय सचिव गोठवाल जी ने सभी युवाओं का आगे बढने के लिये प्रेरित किया। मंच पर उपस्थित सभी लोगो ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान श्रीमती प्रतिभा शास्त्री, अमृत लाल बैरवा व समाज के सभी लोग मोजूद थे।