कानपुर ट्रेन लूटकांड के बाद जीआरपी मुस्तैद, तीन जहरखुरानियों को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 8:13 PM (IST)

कानपुर। कुछ दिन पहले हुई ट्रेनों में लूट के बाद कानपुर जीआरपी के पुलिस महानिदेशक रेलवे और पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बाद जीआरपी ने कई खुलासे किये। ऐसा ही एक मामले में आज जीआरपी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि सिटी साइड घंटाघर पर करीब 12.30 बजे के आसपास एस.एच.ओ. (जीआरपी) कानपुर/मुगलसराय -त्रिपुरारी पाण्डेय व टीम के एस.एस.आई. श्री संजयकुमार,एस.आई. श्री अशोक कुमार के साथ,कांस्टेबल राजेश कुमार, सतेंदर कुमार व टीम के अन्य सदस्यों के संग चेकिंग के दौरान 3 जहरखुरानों को गिरफ्तार किया है।

जिनमें फैज़ाबाद निवासी राजनारायण उर्फ़ नत्थू सिंह पुत्र लालता सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र बुद्धिलाल निवासी रायबरेली और संतोष कुमार पुत्र रामदेव सिंह निवासी रायबरेली बताया जा रहा है। इनके कब्ज़े से करीब 280 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। पुलिस की पूछताछ के बाद इन आरोपियों ने बताया कि हमारी टीम काफी अरसे से ट्रेनों में चोरी और ज़हरखुरानी का अपराध करती चली आ रहे है वहीँ हमारे तार कई ज़िलों और राज्यों से जुड़े हैं जिसमें दिल्ली, आगरा,कानपुर, टूंडला,फ़िरोज़ाबाद,इलाहाबाद, और बिहार है। आज भी हम लोग वारदात के लिए घूम रहे थे। जीआरपी के द्वारा सघन चेकिंग अभियान के बाद इन्हें धर दबोचा गया फ़िलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आवशयक कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज कर लिया है।