11वां इन्टर-नेशनल राइटर्ज फेस्टिवल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 6:26 PM (IST)

राजसमन्द। काफ्ला इन्टर- कॉन्टीनेन्टल कल्चरल सोसायटी, ‘चण्डीगढ़ द्वारा मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, उदयपुर के ऑडीटोरियम में 14 एवं 15 अक्टूबर,2016 को दो-दिवसीय ‘पोएट्री और वल्र्ड पीस‘ विषय पर आधारित ‘‘11वें इन्टर-नेशनल राइटर्ज फेस्टिवल‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों से आए लगभग चार सौ लेखक डेलिगेटों ने भाग लिया।
काफला इन्टर-कॉन्टीनेन्टल कल्चरल सोसायटी चण्डीगढ के डायरेक्टर देव भारद्वाज ने बताया कि जहां विभिन्न देशों के लेखक प्रतिनिधियों ने शोध-पत्र प्रस्तुत किये और विश्व-शांति को बढ़ावा देने के लक्ष्य से कविता के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया, वहां इस अंतराष्ट्रीय लेखक फेस्टीवल में लगभग तीस काव्य-पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। अंग्रेजी,हिंदी और पंजाबी में काव्य-लेखन के लिये जाने-माने कवि डॉ विजय विशाल की तीन पुस्तकों एहसास, क्रिएशन एण्ड इवैलुएशन और ऐन्गर इन कन्टेम्परेरी इण्डियन इंगलिश प्रो एट्री का लोकार्पण किया गया।