CP1 संवाद अदायगी के गुरू रहे हैं प्राण - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

संवाद अदायगी के गुरू रहे हैं प्राण

published: 12-02-2011

मुम्बई। हिन्दी फिल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का जिक्र आते ही आँखों के सामने एक ऎसा चेहरा नजर आ जाता है जिसके चेहरे पर हमेशा मेकअप रहता है और भावनों आ तूफान नजर आता है जो अपने हर किरदार में जान डालते हुए यह अहसास करा जाता है कि उसके बिना यह किरदार बेकार हो जाता। उनकी संवाद अदायगी की शैली को आज भी लोग भूले नहीं हैं। प्राण की शुरूआती फिल्में हों या बाद की फिल्में उन्होंने अपने आप को कभी दोहराया नहीं। उन्होंने अपने हर किरदार के साथ पूरी ईमानदारी से न्याय किया। फिर चाहे भूमिका छोटी हो या बडी उन्होंने समानता ही रखी। प्राण को सबसे बडी सफलता 1956 में हलाकू फिल्म से मिली जिसमें उन्होंने डकैत हलाकू का सशक्त किरदार निभाया था। प्राण ने राजकूपर निर्मित निर्देशित जिस देश में गंगा बहती में राका डाकू की भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने केवल अपनी आँखों से ही क्रूरता जाहिर कर दी थी। कभी ऎसा वक्त भी था जब हर फिल्म में प्राण नजर आते थे खलनायक के रूप में। उनके इस रूप को परिवर्तित किया था भारत कुमार यानी मनोज कुमार ने जिन्होंने अपनी निर्मित निर्देशित पहली फिल्म उपकार में उन्हें मलंग बाबा का रोल दिया। जिसमें वे अपाहित की भूमिका में थे भूमिका कुछ छोटी जरूर थी लेकिन थी बहुत दमदार। इस फिल्म के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया था। उन पर फिल्माया गया कस्में वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है। भूले भटके जब कभी यह गीत बजता हुआ कानों को सुनाई देता है तो तुरन्त याद आते हैं प्राण। ऎसा ही कुछ अमिताभ अभिनीत जंजीर में भी हुआ था। नायक के पठान दोस्त की भूमिका में उन्होंने अपने चेहरे के हाव भावों और संवाद अदायगी से जबरदस्त प्रभाव छो़डा था। इस फिल्म का गीत यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिन्दगी सिर्फ और सिर्फ उनके नृत्य की वजह से याद किया जाता है। इसके अतिरिक्त कई ऎसी फिल्में भी हैं जिनमें नायक पर खलनायक प्राण भारी प़ड गए थे और चरित्र भूमिकाओं में भी उन्होंने अमिट छाप छोडी है। करीब 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय के अलग अलग रंग बिखेरने वाले प्राण को हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2001 में भारत सरकार के पk भूषण् सम्मान से सम्मानित किया गया था। आज 12 फरवरी को प्राण का जन्म दिन है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved