• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोल्फ:पैनासोनिक ओपन जीत मुकेश ने रचा इतिहास

sports-05: golf- mukesh wins panasonic open to create history - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। भारत के मुकेश कुमार ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए रविवार को पैनासोनिक ओपन खिताब अपने नाम किया। 51 वर्षीय मुकेश इस सालाना टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी बन गए हैं। यह मुकेश का पहला एशियन टूर खिताब है।

मुकेश ने दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में टू अंडर पार 70 का स्कोर किया। लगातार जारी धुंध के कारण इस टूर्नामेंट को चार दौर से तीन दौर का कर दिया गया था। मुकेश ने कुल 54 होल में 10 अंडर पार 206 का स्कोर करते हुए 400,000 डालर की ईनामी राशि अपने नाम की।

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाç़डयों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे स्थान पर दो भारतीय खिलाडियों ज्योति रंधावा और राशिद खान ने कब्जा जमाया। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर भी भारतीय खिलाडियों ने सफलता हासिल की। रंधावा और आदिल ने तीसरे दौर 68-68 का स्कोर किया और कुल स्कोर 207 के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। श्रीलंका के मिथुन परेरा पैनासोनिक ओपन में लगातार तीसरी बार शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे। तीसरे दौर में परेरा ने 70 का स्कोर किया और कुल 208 के स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

घरेलू सत्र में 120 से ज्यादा खिताब जीतने वाले मुकेश अपना पहला पैनासोनिक ओपन खिताब जीत कर काफी खुश हैं। उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा,मुझे अपने आप पर गर्व है। मैंने इसके लिए 32 साल तक इंतजार किया है। इस जीत के लिए मेरे लिए कई मायने हैें। मैंने इससे पहले घर में जो 123 खिताब जीते हैं यह उन सभी से अलग है। मैं इसे जीतना चाहता था।

इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने उतरे चिराग कुमार अंत में 15वें स्थान पर रहे। तीन दौर के बाद उनका कुल स्कोर 213 रहा। (आईएएनएस)
# विराट कोहली को बाहर होने से बचाया था इन दोनों ने

यह भी पढ़े

Web Title-sports-05: golf- mukesh wins panasonic open to create history
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: golf, mukesh, win, panasonic open, create history, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved