नई दिल्ली। करीब एक दशक तक भारतीय टी20 और वनडे टीम की बागडोर संभालने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार (4 जनवरी) को इन दोनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। इस फैसले के पीछे वजह चाहे जो भी हो, लेकिन टीम इंडिया और फैंस को यह जरूर अखरेगा क्योंकि धोनी के नेतृत्व में भारत ने कई शानदार सफलताएं हासिल कीं। [@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]
35 वर्षीय धोनी ने वर्ष 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोडऩे के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। मैदान पर काफी शांत दिखने वाले धोनी हालांकि अभी टी20 और वनडे में बल्ले और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ अपना योगदान देना चाहते हैं। देखना है कि धोनी अब और कितना समय खेल पाते हैं।
बहरहाल अब हम बात करने जा रहे हैं टी20 और वनडे में धोनी की कप्तान के रूप में हासिल की गई 10 विशेष उपलब्धियों की :-
क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता बढ़ते देखना चाहता हूं : कोहली
भारतीय मुक्केबाजों ने मोंटेनेग्रो के एडिएट्रिक पर्ल में पक्के किए 12 पदक
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब
Daily Horoscope