विशाखापट्टनम। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 317 रन बना लिए हैं। दिन का मुख्य आकर्षण कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के शतक रहे। खेल के दौरान उस वक्त एक अजीब नजारा देखने को मिला जब एक कुत्ता मैदान में घुस गया। मैच का 57वां ओवर चल रहा था और पुजारा शतक से सिर्फ तीन रन दूर 97 रन बनाकर खेल रहे थे। पुजारा को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद खेलनी थी।
हर किसी की नजर इसी बात पर टिकी हुई थी कि पुजारा का शतक होने वाला है। ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए ब्रॉड जैसे ही तैयार हो रहे थे तभी एक कुत्ता मैदान के अंदर आ घुसा। कुत्ते ने पूरे मैदान में दौड़ लगाई और इसके बाद वह पिच की तरफ भागने लगा। कुत्ते को हटाने के लिए ग्राउंड स्टाफ का कोई व्यक्ति नजर नहीं आया तो ब्रॉड ने ही उसे मैदान से बाहर भगाने का बीड़ा उठाया।
यह भी पढ़े : ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
यह भी पढ़े : आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
हेजलवुड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोहली की सफलता के बारे में बताया
जॉश हेजलवुड को है डब्लूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीद
फ्रेंच ओपन में एंड्रीस्कू ने अजारेंका को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
Daily Horoscope