राजकोट। भारत ने पिछले दिनों अपनी ही धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी थी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 3-0 और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वनडे सीरीज 3-2 से जीती। हालांकि दोनों फॉर्मेट में भारत को चोट के कारण कुछ प्रमुख खिलाडिय़ों की सेवाएं नहीं मिल पाई थीं। अब इंग्लैंड के खिलाफ नौ नवंबर से राजकोट में शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी उनकी कमी खलेगी।
इस बीच, भारतीय टीम के मुख्य कोच पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने एक नियम बनाया है। इसके अनुसार चोट से उबर रहे खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। पिछले कुछ समय में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब खिलाड़ी गंभीर चोट के बाद जल्दी से वापसी के चक्कर में चोटिल हो गए।
यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
यह भी पढ़े :इंग्लैंड को भारत पर बढत, देखें पिछले 10 टेस्ट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope