• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 9

मिलिए जिम्बाब्वे जाने वाली धोनी की ब्रिगेड से

नई दिल्ली। भारत को 11 से 22 जून के बीच जिम्बाब्वे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सोमवार को इन दोनों दौरों के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया।

जिम्बाब्वे में महेंद्र सिंह धोनी टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि कैरेबियाई धरती पर टीम कोहली की अगुवाई में खेलेगी। जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की गई, जिसमें पांच नए चेहरे शामिल किए गए हैं। धोनी के अलावा अधिकतर सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और फिर मार्च-अप्रेल में टी20 विश्व कप में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, युवराज सिंह व गुरकीरत सिंह जिम्बाब्वे में नजर नहीं आएंगे।

धोनी के पास 275 वनडे और 68 टी20 मैच का अनुभव है, जबकि अन्य 15 खिलाडिय़ों ने कुल मिलाकर 83 वनडे और 28 टी20 मैच ही खेले हैं। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि हमने किसी भी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया है। बीसीसीआई को किसी खिलाड़ी ने इस बारे में न तो लिखा और न ही ये कहा कि वे इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है।

जिम्बाब्वे के लिए युवा टीम हमने चयन समिति के फैसले के आधार पर चुनी है। हालांकि आशीष नेहरा और मुरली विजय की फिटनेस का मामला था, जबकि कोहली को आईपीएल के बाद आराम की काफी ज्यादा जरूरत है।

आईए अब नजर डालते हैं जिम्बाब्वे जाने वाले भारत के 16 युवा क्रिकेटर्स पर :-

यह भी पढ़े

Web Title-Know all Indian players performance who are touring Zimbabwe in leadership of Dhoni
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ms dhoni, maherndra singh dhoni, indian odi and t20 captain dhoni, zimbabwe tour, west indies tour, kl rahul, faiz fazal, manish pandey, karun nair, ambati rayudu, rishi dhawan, axar patel, jayant yadav, dhawal kulkarni, jasprit bumrah, barinder sran, mandeep singh, kedar jadhav, jaydev unadkat, yuzvendra chahal, bcci, ipl, indian premier league, t20 tournament, cricket hindi news, sports news in hindi, live cricket news, sports news headlines, sports news in hindi, live sports news, sports photo gallery, sports news in hindi, live sports news, latest sports news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved