• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नरसिंह दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल, रियो की आस खत्म,राणा जाएंगे

सोनीपत। पहलवान नरसिंह यादव दूसरे डॉप टेस्ट में भी पॉजिटिव पाये गये। इससे नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक में  जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, उनके स्थान पर प्रवीण राणा का नाम भेजा गया और स्वीकार भी कर लिया गया है। नाडा ने बुधवार को पहलवान नरसिंह यादव डोप प्रकरण में सुनवाई पूरी कर ली और अब इस मामले पर गुरुवार को फैसला आएगा।

बुधवार को नरसिंह यादव का मुद्दा संसद में भी उठा,  कांग्रेस की रंजीत रंजन ने लोकसभा में नरसिंह यादव डोपिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, ओलंपिक के लिए नरसिंह यादव ही जाएंगे। नाडा से क्लीनचिट मिलने पर ही नरसिंह रियो जा पाएंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने डोप मामले में फंसे नरसिंह यादव के विकल्प के तौर पर रियो ओलंपिक की 74 किलो फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रवीण राणा का नाम तय किया था जो नरसिंह को क्लीन चिट नहीं मिलने की दशा में खेलेंगे। राणा और जितेंदर को नरसिंह का स्टैंड बाय रखा था। राणा ने 2014 में अमेरिका में डेव शूल्ट्ज मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में 74 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, उसका नाम 25 जुलाई की समय सीमा के भीतर विकल्प के तौर पर भेज दिया गया था।

नरसिंह यादव ने दर्ज कराई एफआईआर...

डोप टेस्ट में फेल होने और फिर रियो ओलिंपिक का मौका गंवाने के बाद पहलवान नरसिंह यादव अपने खिलाफ साजिश रचने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। उन्होंने सोनीपत (हरियाणा) के पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। नरसिंह ने अपनी शिकायत में एक जूनियर रेसलर पर संदेह जताया है।

नरसिंह यादव ने बताया, हां, ‘मैंने पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करा दी है। मैंने इस मामले की गहन जांच की मांग की है।’ साथ ही नरसिंह ने दावा किया है कि उन्होंने आरोपी की पहचान भी कर ली है। मंगलवार देर शाम इस मामले में संभावित आरोपी एक शख्स की पहचान की गई। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बात की पुष्टि की।

यह भी पढ़े

Web Title-Failed in Dop test wrestler Narsingh files complaint in PS Sonipat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dop test, wrestler narsingh, file complaint, sports news in hindi, live sports news, latest sports news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved