• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 12

सचिन से आगे निकले कुक, लेकिन इस रिकॉर्ड में पीछे

नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने सोमवार (30) मई को श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में दूसरे टेस्ट के दौरान 10000 रन का आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही कुक इस मील के पत्थर को छूने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। कुक ने 31 साल पांच महीने और पांच दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 31 साल 10 महीने और 20 दिन की उम्र में 10000 रन पूरे किए थे। करीब 11 साल तक यह रिकॉर्ड सचिन के नाम रहा। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के जेक्स कैलिस तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग चौथे व श्रीलंका के महेला जयवर्धने पांचवें स्थान पर हैं।

कुक काउंटी में एसेक्स के लिए खेलते हैं। कुक के अब 128 टेस्ट में 46.49 के औसत से 28 शतक व 47 अर्धशतकों की मदद से 10042 रन हो गए हैं। कुक टेस्ट क्रिकेट के 10 हजारी क्लब में शामिल होने वाले कुल 12वें खिलाड़ी और दूसरे ओपनर हैं।

कुक से पहले सचिन, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने, सुनील गावसकर, जेक्स कैलिस, एलन बॉर्डर, शिवनारायण चंद्रपॉल व स्टीव वॉ ने 10000 रन पूरे करने का कमाल किया था। सबसे कम उम्र में 10000 रन पूरे करने वाले कुक हालांकि एक रिकॉर्ड में काफी पीछे रह गए। दरअसल कुक ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 229 पारियां ली और इस मामले में आठ खिलाड़ी उनसे आगे हैं।

आईए अब देखते हैं पारियों के हिसाब से सबसे तेजी से 10000 रन तक पहुंचने वाले 11 और बल्लेबाजों को :-

यह भी पढ़े

Web Title-Cook breaks record of Sachin, but behind in another record
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alastair cook, sachin tendulkar, test cricket, cook breaks record of sachin, cook sachin, england captain, 10000 runs, innings, brian lara, kumar sangakkara, ricky ponting, rahul dravid, mahela jayawardene, sunil gavaskar, jacques kallis, allan border, shivnaraine chanderpaul, steve waugh, england vs sri lanka second test, cricket hindi news, sports news in hindi, live cricket news, sports news headlines, sports news in hindi, live sports news, sports photo gallery, sports news in hindi, live sports news, latest sports news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved