• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सपा,बसपा और कांग्रेस पर योगी ने जमकर कसा तंज

Yogi tight dig on SP, BSP and Congress in gorakhpur - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मिडिया सेल से पत्रकार वार्ता में सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।तो वही सपा सरकार को केंद्र के पैसे का दुरूपयोग कर कब्रिस्तान में लगाने का आरोप लगाया है।वहीं बीजेपी का विकास के मुद्दे पर चुनाव में जीत दर्ज करेगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा की बीजेपी है जिसने आगनबाणी आशा बहुओं शिक्षा मित्रों की समस्याओं को समग्रता के साथ उसके समाधान का मार्ग निकलने की बात कही है और मानदेय बढ़ने की बात कही है। बीजेपी विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी गंभीरता के साथ इस चुनावी समर में है। और जिस प्रकार का रुझान पश्चमी और मध्य उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है मुझे विश्वास है की पूर्वी उत्तर प्रदेश में उससे ज्यादा बहुमत दें कर उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहु्मत की सरकार देने की भूमिका का निर्वाह करेगा। और बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबका साथ सबका विकास जो की प्रधानमंत्री का संकल्प है उस पर बीजेपी कार्य करेगी।


मुझे विश्वास है जनता का जो रुझान है वो बीजेपी के साथ है और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।मीडिया के सवाल पर महंत योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया की कब्रिस्तान पर भी धर्म की राजनीति हो रही है इस सवाल पर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देखिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी हो या समाजवादी पार्टी इन लोगों ने विकास नहीं कराया। 14 वर्ष से अगर उत्तर प्रदेश का विकास बाधित हुआ है तो इन लोगों की वजह से चाहे वो सपा हो या बसपा हो या कांग्रेस हो तीनों का विकास का अपना कोई एजेंडा नहीं आज भी यह लोग जिस प्रकार के जुमले पढ़ रहे हैं जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं किसी भी सभ्य समाज के लिए वह वह अशोभनीय है लेकिन यह सच है ।


सत्ता में आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने जो योजना चलाई है वह किसी जाति धर्म या किसी मजहब को अलग करके नहीं की है पूरे समाज को ध्यान में रखकर की योजना बनाई है लेकिन दुर्भाग्य है की प्रदेश में सपा या बसपा का 14 वर्षों का यह कुशासन यहां पर जो योजनाएं बनी वह किसी जाति को या किसी मजहब विशेष को ध्यान में रखकर के बनाई गई विकास का पैसा आता गया हो वह सैफई चला गया और जो पैसा बचा केवल कब्रिस्तान के विकास में लगा पैसा विकास की योजनाओं में नहीं लगा सड़कें टूटी हुई है बिजली नदारत है। पेयजल की संकट है स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई हैं नौजवान बेरोजगार हैं किसान बदहाल है। यह उत्तर प्रदेश की पहचान इन लोगों ने बनाई हुई है ।अखिलेश यादव द्वारा दिए गए गधे वाले बयान पर योगी आदित्यनाथ नहीं कहा कि देखिए अखिलेश यादव का यह बयान इस बात को साबित करता है कि अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि भैंस के आगे बीन बजाने से हमें लगता है कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि विकास का इनका कोई एजेंडा नहीं और अखिलेश यादव ने साबित कर दिया है कि सचमुच उनके सामने विकास की बात करना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है ।

[# यूपी चुनाव: क्या इस बार खत्म होगा भाजपा का सत्ता का वनवास ?]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Yogi tight dig on SP, BSP and Congress in gorakhpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi adityanath, tight, dig, sp, bsp, congress, gorakhpur, up election, up election 2017 , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved