• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भ्रष्टाचार के दैत्य की गर्दन मरोड़ने में कामयाब हुई सरकार : प्रो. चौहान

Wringing the neck of the monster of corruption in the government managed Prof. Chauhan - Panipat News in Hindi

पानीपत। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के डिप्टी चेयरमैन और ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के दानव की गर्दन मरोड़ने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता लाकर पूर्व की सरकारों के समय में स्थापित हुई लूट-खसोट और गोरखधंधो को बंद किया गया है।
इसके फलस्वरूप साधारण लोगों को बहुत राहत मिली है। प्रो चौहान जिले के पल्हेडी गाँव में आयोजित एक ग्रामोदय सभा में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। सभा की अध्यक्षता गाँव के सरपंच राजपाल ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि थी। दोनों नेताओं ने ग्रामोदय सभा के प्रतिभागियों को पांच फरवरी को पानीपत में हो रहे राज्य स्तरीय संत रविदास जयंती समारोह का निमंत्रण भी दिया। चौहान ने कहा कि अतीत में ऐसी सरकारें भी रहीं हैं जो इस देश के महापुरुषों का नाम लेने में ही संकोच करती थी। कुछ महापुरुषों का कभी नाम लेती भी थीं तो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए। मगर आज देश और प्रदेश की कमान जिन लोगों के हाथ में हैं, वे समाज के सब वर्गों और महापुरुषों का सम्मान करते हैं। बरसों बाद ऐसा सामाजिक माहौल बन रहा है जिसमे भारतीय संस्कृति, संस्कृत, गीता, गंगा और गौ के सम्मान की बात हो रही है। ग्रामीणों के सवालों के जवाब में चौहान ने कहा कि यह सरकार गाँव और किसानों के विकास को समर्पित हैं। ग्राम विकास के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी ने कहा कि ग्रामवासियों को अपने अपने गाँव के विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए। लोगों की सक्रिय प्रतिभागिता से ही प्रदेश में सच्चा ग्राम-स्वराज आयेगा। उन सभा में संकल्प लिया गया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और हरियाणा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में गाँव में पौधारोपण अभियान चलाकर कम से कम सौ पौधे लगाए जायेंगे और एक एक ग्रामीण इन्हें अपनाकर अपने अपने पौधे का पालन करेगा। गाँव में पानी की निकासी की समस्या के समाधान के लिए फाइव पोंड सिस्टम बनवाने और गाँव में व्यापक जलसंरक्षण अभियान चलाने का संकल्प भी पारित हुआ। इस अवसर पर जगबीर नेता ,अधिवक्ता रमेश मोर्य , अधिवक्ता गंगा राम स्वामी , परमिन्द्र रोड , मंडल अध्यक्ष सुदर्शन सिंह , समालखा के शहरी मंडल सुशील , प्यारे लाल शर्मा , धर्मेन्द्र शर्मा, दीपक मोहिल और बलजिंदर आदि मौजूद थे।

[@ बेटी के जन्म पर किया कुंआ पूजन]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Wringing the neck of the monster of corruption in the government managed Prof. Chauhan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wringing the neck of the monster of corruption in the government managed prof- chauhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved