• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वच्छता पर महिला मंडलों को मिलेगा 20 हजार इनाम :डीसी

Women get 20 thousand reward sanitation chambers: DC - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर । महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह अब अपने क्षेत्र को साफ करवाने पर सम्मानित होंगे। महिला मंडलों को अपनी पंचायतों के प्रत्येक गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है । इसके लिए निगरानी समितियों का गठन करने के साथ गांवों व स्कूलों में साफ-सफाई का निरीक्षण करें। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर हिमाचल को पूर्ण शौचमुक्त करने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिलास्तर पर प्रथम आने वाले महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह को 20 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 हजार व खंड स्तर पर क्रमश पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को 9 हजार, 7 हजार व 6 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ठोस, तरल कचरा से मुक्त होने के लिए कूड़े से फैल रहे प्रदूषण और पर्यावरण के बदलाव रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। जैविक और अजैविक कचरे के लिए प्रत्येक घर में दो खाली सीमेंट के बैग होने जरूरी है जिसमें जैविक व अजैविक कचरे को डाला जा सके तथा बैग भर जाने की सूरत में कचरे को गड्ढे में दबा दिया जाए।
जिला बिलासपुर की 82 पंचायतों को 7 से 20 लाख रुपये वितरित किए जा चुके हैं जिसका प्रयोग सोलेड लिक्विड ड्रेन बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम झंडूता नवीन शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष प्रोमिला बासू, विषयवाद विशेषज्ञ रवि शर्मा, अधीक्षक बीडीओ आफिस झंडूता हंसराज वर्मा तथा एसईबीपीओ चुनी लाल समेत अन्य उपस्थित थे।
ये महेश शाह से भी आगे!घर में मेंबर4, डिक्लेयर की 2 लाख करोड की आय

यह भी पढ़े

Web Title-Women get 20 thousand reward sanitation chambers: DC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: women, 20 thousand, reward, sanitation, chambers, dc, bilaspur news , himachal news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved