• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा और खेल में बढ़ना होगा आगे - मान

We have to move forward in education and sport - maan - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। स्थानीय जाट धर्मशाला में शनिवार को जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेल, शिक्षा, कला और उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में विशेष स्थान बनाने वाले 51 युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी चैधरी चंद्रसिंह आर्य, चैधरी सुल्तान सिंह और चैधरी धर्मबीर नेहरा भी मौजूद थे। वहीं समारोह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज व भीम अवॉर्डी पूजा बोहरा, वल्र्ड चैम्पियनशिप के गोल्ड मैडलिस्ट मुक्केबाज सचिन सिवाच, अंतर्राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती के गोल्ड मैडलिस्ट मोहित ग्रेवाल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी प्रतिभा के 51 धनी युवक-युवतियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर जाट महासभा की ओर से सम्मानित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ताकि समाज में खेल व शिक्षा का प्रचार हो और युवा नशे व बेरोजगारी को खत्म करने के लिए प्रयास कर सकें। वहीं मुख्यातिथि चंद्र सिंह आर्य ने कहा कि आज हम किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बात चाहे शिक्षा व खेलों की हो या फिर बाॅर्डर पर जंग की। बाॅर्डर पर हमारे सिपाहियों ने दुश्मनों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया है। हमें अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। आज जितनी जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेलना भी है। समारोह में आईएएस के प्रतिभागी आशिष सांगवान, श्रीमती अनुपम श्योराण, शुभम चैधरी, राजस्थान में प्रशासनिक सेवाओं के लिए डाॅ ममता पूनिया, एनडीए में पास आउट राजपाल श्योराण, अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह, विकास सिहाग, कर्मबीर श्योराण, विकास श्योराण, विक्रम गे्रवाल, एमबीबीएस श्वेता पूनिया, अंकिता, सोनम गिल, संगीता श्योराण, ज्योति, श्योराण, एमबीबीएस एमएस में डाॅ पूनम लोहचब, डाॅ कोमल लोहचब एमबीएस एमबी, भीम अवाॅर्डी संतोष, पूजा, पैराएथलिट की निर्मला श्योराण, पारूल, वीना कुमारी, बॉक्सिंग के नुपूर, श्रीमती मोनिका, ज्योति, सचिन, अक्षय, नरेंद्र, अमरीत, हर्षप्रीत, सचिन, मनीष, मोहित, शिक्षा में अनुपमा घनघस, साक्षी, स्केटिंग हॉकी में विधिषा, देवेंद्र श्योराण, डाॅ राजेश, कबड्डी में अंकित कुमार, जगजीत, जगरिती, अजय, रेसलिंग में मोहित ग्रेवाल, बैडमिंटन में महेश और जूडो में आशु को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चैधरी बनारसी दास, कमल प्रधान, दिलबाग सांगवान, मंदीप गोदारा, मा करतार सांगवान, तिलकराज, हेमंत टिटाणी, जय प्रकाश बोहरा, चैधरी मंगल सिंह, गंगाराम पूनिया और चैरासी खाप के प्रधान सूरजमल सहित कई लोग मौजूद रहे।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-We have to move forward in education and sport - maan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: we have to move forward in education and sport - maan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved